सार

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सलमान खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

Baba Siddique Funeral: मुंबई में NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या में 4 शूटर शामिल थे, जिनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी फरारा हैं। बाबा सिद्दीकी को रविवार 13 अक्टूबर की रात मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। इससे पहले उनके अंतिम दर्शनों के लिए सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे।

सलमान खान ने किए बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन

बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर 'मकबा हाइट्स' से बड़ा कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ। उनके अंतिम दर्शन के लिए सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। सलमान के अलावा उनके छोटे भाई सोहेल खान, अरबाज खान, पूजा भट्ट, सना खान समेत पॉलिटिकल और फिल्म जगत की कई हस्तियां नजर आईं।

बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन करने पति मुफ्ती अनस के साथ पहुंचीं पूर्व एक्ट्रेस सना खान। 

बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन को पहुंचीं महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट। 

बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले। 

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर, 1958 को बिहार के एक गांव में हुआ था। पिता अब्दुल रहीम के साथ 5 साल की उम्र तक उनका बचपन गांव मांझा थाना के शेख टोली में बीता। इसके बाद वो पिता के साथ मुंबई आ गए। यहां बांद्रा में उनके पिता ने घड़ी सुधारने की एक दुकान खोल ली। बाबा सिद्दीकी कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ पिता के काम में हाथ बटाने लगे। धीरे-धीरे उनकी रुचि छात्र राजनीति की तरफ बढ़ी और उन्होंने कांग्रेस की यूथ विंग NSUI ज्वॉइन कर ली। इसके बाद उन्हें 1980 में बांद्रा का युवा कांग्रेस महासचिव बनाया गया। बाद में वो यहां से दो बार पार्षद चुने गए। कांग्रेस पार्टी ने उनके काम को देखते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट दिया। इसके बाद बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार बांद्रा से विधायक बने। फरवरी, 2024 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ अजित पवार की NCP ज्वॉइन की थी।  

ये भी देखें : 

बाबा सिद्दीकी : बिहार के एक घड़ी मैकेनिक का बेटा मुंबई में कैसे बना इतना पावरफुल 

क्यों Baba Siddique के 1 इशारे पर दौड़ता था बॉलीवुड, कैसे फिल्म STAR में बनी पैठ