मुंबई से जालना जा रही एक प्राइवेट लग्जरी बस में समृद्धि हाईवे पर सुबह-सुबह आग लग गई और वो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में सवार सभी 12 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मुंबई: मुंबई से जालना जा रही एक प्राइवेट लग्जरी बस में समृद्धि हाईवे पर आग लग गई और वो जलकर खाक हो गई। यह हादसा आज सुबह हुआ। हादसे के वक्त बस में 12 यात्री सवार थे। ड्राइवर और स्टाफ ने मिलकर सभी को बचा लिया। यह हादसा हाईवे पर नागपुर लेन के पास सुबह करीब तीन बजे हुआ। आग लगते ही ड्राइवर हुसैन सैयद ने तुरंत बस रोक दी और बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया।
देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हाईवे पुलिस और टोल प्लाजा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। एंबुलेंस और बचाव दल भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
हादसे की वजह से रास्ते पर ट्रैफिक थोड़ी देर के लिए रुक गया था, लेकिन जल्द ही इसे फिर से चालू कर दिया गया। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। वैसे, पिछले एक हफ्ते में इस तरह की कई घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए एक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके ठीक बाद, दिल्ली से 70 यात्रियों को लेकर चली एक डबल डेकर स्लीपर बस में आगरा-लखनऊ नेशनल हाईवे पर इंदौर के पास आग लग गई थी। हालांकि, उस घटना में बस कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को बचा लिया था।
