Delhi Airport Major Accident : दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। एयर इंडिया की एक बस में आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पास में एक एयर इंडिया फ्लाइट खड़ी थी। 

मंगलवार दोपहर को दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर खड़ी एक बस में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। हैरानी की बात यह है कि पास में एअर इंडिया के विमान कुछ दूर खड़ा था। गनीमत रही की आग उसके पास तक नहीं पहुंची, नहीं तो मंजर कुछ और ही होता। समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। 

एयर इंडिया की थी आग लगने वाली बस

दरअसल, जिस बस में यह भीषण आग लगी वह एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी। यह बस एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस लिए इस्तेमाल होती थी। अच्छी बात यह थी कि हादसे के वक्त कोई यात्री मौजूद नहीं था। नहीं तो इस हदासे का रूप और भी भयानक होता। फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि आखिर बस में किस कारण आग लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने हादसे पर क्या कहा…

आग की वजह का पता लगाने के लिए मौके पर CISF और एयरपोर्ट पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस में सिर्फ़ ड्राइवर मौजूद था और वह भी सुरक्षित निकल गया। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी बयान जारी कहा, हादसा किस वजह से हुआ यह पता नहीं है, शुरूआती जांच में तकनीकी कारण हो सकता है। आग पर काबू पा लिया। वहीं सभी उड़ानें संचालन सामान्य हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बस में लगी आग का वीडियो

Scroll to load tweet…