- Home
- States
- Maharastra
- उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस की राजनीति में एंट्री, एक टैलेंट ऐसा जो किसी नेता के बेटे में नहीं
उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस की राजनीति में एंट्री, एक टैलेंट ऐसा जो किसी नेता के बेटे में नहीं
Maharashtra BMC Elections 2026 :महाराष्ट्र में निगम और बीएमसी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने अपने छोटे बेटे तेजस ठाकरे की भी राजनीतिक एंट्री करा दी है। जो विज्ञान की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं

चुनावी मैदान में उतरे तेजस ठाकरे
महाराष्ट्र में नगर निकाय और नगर पालिका का चुनाव का शोर मचा हुआ है। जिसकी वोटिंग 15 जनवरी को होगी। राज्य की सभी ही राजनीतिक दलों ने इस इलेक्शन को जीतने के लिए सारी ताकत झोंक दी है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहली बार अपने छोटे बेटे तेजस ठाकरे को बीएमसी चुनाव प्रचार करने के लिए उतारा है। तो आइए जानते हैं तेजस इससे पहले क्या करते थे और कहां थे।
सोशल मीडिया एक्टिव रहते हैं तेजस
तेजस ठाकरे इससे पहले सोशल मीडिया पर राजनीतिक तौर पर एक्टिव रहते थे। उन्होंने पिता उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर भी रिएक्शन दिया था। लेकिन अब वह पूर्ण रूप से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वह अपने बड़े भाई आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना (UBT) के एक नेता रुप में चुनाव प्रचार की पूरी कमान संभाल रहे हैं। वह पिता के साथ भी रैलियों में पहुंच रहे हैं।
आदित्य के साथ कंधे से कंधा मिलकर कर रहे काम
बीएमसी चुनाव में तेजस अपने बड़े बाई आदित्य के साथ कंधे से कंधा मिलकर यूटीबी शिवसेना का प्रचार कर रहे हैं। 3 जनवरी को जहां उद्धव ठाकरे ने खेरवाड़ी, बांद्रा ईस्ट में रैली की तो तेजस ठाकरे भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे
वाइल्डलाइफ रिसर्चर और फोटोग्राफर हैं तेजस
बता दें कि तेजस ठाकरे पेशे से एक वाइल्डलाइफ रिसर्चर और फोटोग्राफर हैं। उन्होंने वाइल्डलाइफ की फील्ड में काफी काम किया है। इतना ही नहीं वो तमिलनाडु में भारतीय रिसर्चर्स ने गेको की एक नई खोजी गई प्रजाति का रिसर्च किया था। तेजस को उनके दोस्त और परिवार के लोग ‘TT’ की नाम से बुलाते हैं।
पूरा ठाकरे परिवार सियासत में
बता दें कि पूरा ठाकरे परिवार सत्ता में आने के लिए मैदान में उतर चुका है। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी आए दिन राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं। वहीं आदित्य तो मंत्री भी रह चुके हैं और उनके छोटे बेटे तेजस की आधिकारिक रूप से राजनीति में एंट्री हो चुकी है।
साइंस की दुनिया में लोहा मनवा चुके हैं तेजस
तेजस ठाकरे साइंस की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं। उनके नाम पर छिपकली की एक प्रजाति का नाम रखा गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अब तक करीब 60 नई प्रजातियों की खोज कर चुके हैं। 2012 में एक टीनएजर के रूप में उन्होंने 'शिस्तुरा हिरण्यकेशी' नामक मछली की खोज की थी, जिसे बाद में सरकारी मान्यता भी मिली।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।