महाराष्ट्र के पालघर में एक प्रवासी ऑटो ड्राइवर को शिवसेना और मनसे के लोगों ने पकड़कर पीटा। उसने पहले कहा था कि उसे मराठी नहीं आती। वह हिंदी बोलेगा। 

Maharashtra: महाराष्ट्र में भाषा को लेकर राजनीति गरम है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की MNS (Maharashtra Navnirman Sena) के लोग मराठी नहीं बोलने के चलते सरेआम प्रवासी कामगारों को पीट रहे हैं। एक ऐसी ही घटना पालघर में हुई है। यहां शिवसेना (UBT) और MNS के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो ड्राइवर को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया था। उसे मराठी नहीं बोलने के चलते सरेआम मारा और माफी मंगवाई। उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती। वह मराठी नहीं बोल सकता।

वायरल हुए वीडियो में ऑटो ड्राइवर को एक युवक से हिंदी और भोजपुरी में बात करने के लिए कहते सुना गया। उसने कहा, "मैं हिंदी बोलूंगा, मैं भोजपुरी बोलूंगा। मुझे मराठी नहीं आता है।" इस वीडियो से शिवसेना (UBT) और MNS के लोग नाराज हो गए थे। उन्होंने ऑटो ड्राइवर को खोज निकाला और उसे क्रूर सजा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Scroll to load tweet…

शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को पीटा

शनिवार को शिवसेना (UBT) और मनसे के कार्यकर्ताओं के समूह ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया। उसपर थप्पड़ों की बारिश कर दी। उसे बेरहमी से पीटा गया। ऑटो ड्राइवर को पीटने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं। उसे एक आदमी और उसकी बहन से माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया, जिनके साथ बदतमीजी का आरोप उसपर लगा था।

शिवसेना नेता बोले- मराठी भाषा की तौहीन की तो मिलेगा जवाब

शिवसेना (UBT) विरार सिटी के प्रमुख उदय जाधव ऑटो ड्राइवर की पिटाई के समय वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, "जो कोई भी मराठी भाषा की तौहीन करेगा उसे महाराष्ट्र और मराठी मानूस शिव सेना के स्टाइल में जवाब देगा। उसने जिससे बदतमीजी की थी हमने उससे माफी मंगवाई।"