सार
मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया है। मिहिर शाह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है।
Mumbai BMW hit and run case: मुंबई पुलिस ने BMW हिट-एंड-रन मामले में शामिल मुख्य आरोपी मिहिर शाह की तलाश कर रही है। बता दें कि सत्तारूढ़ शिवसेना नेता राजेश शाह के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह ने 7 जुलाई को सुबह 5:30 बजे स्कूटी से मछली खरीदने जा रहे कपल को धक्का मार दिया, जिसमें 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका पति घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया है। मिहिर शाह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर शाह ने कार दुर्घटना से पहले अपने चार दोस्तों के साथ एक पब में गया था। जहां लोगों ने डिनर किया और साथ में ड्रिंक भी किया। इस पर पब मालिक ने दावा किया कि मिहिर ने खुद एनर्जी ड्रिंक रेड बुल पिया था।
पब के मालिक ने टीवी समाचार चैनलों को बताया कि चार लोगों का समूह रात 11 बजे मर्सिडीज कार से पब में दाखिल हुआ। उन्होंने बैठकर खाना खाया और शराब पी और रात 11.26 बजे के आसपास चले गए। उनमें से मिहिर शाह नाम के लड़के ने कोई नशे वाली ड्रिंक का सेवन नहीं किया।उसने केवल रेड बुल पी थी। पुलिस इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की कोशिश कर रही है। हमारे पब का दुर्घटना में शामिल कार या उसके चालक से कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें: मुंबई के हिट एंड रन केस में हुआ बड़ा खुलासा, जानिये कौन है आरोपी मिहिर शाह
पुलिस ने मिहिर शाह के पिता को किया अरेस्ट
हिंट एंड रन केस में जिस कार को आरोपी मिहिर शाह चला रहा था, वो कार उसके पिता राजेश शाह के नाम पर रजिस्टर थी। इस कारण पुलिस ने आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा 105, 125 बी, 238, 324 4 लगाई गई है।
ये भी पढ़ें: Mumbai BMW Hit and Run Case: मुंबई पुलिस के हिरासत में शिवसेना नेता, आरोपी बेटा फरार, तलाश जारी