सार

मुंबई के एस के सुंदर नाम के व्यक्ति के साथ उसके पहचान वाले आदमी ने 1.06 करोड़ रुपए की ठगी की है। उसने पैसे दोगुना करने का लालच दिया था।

 

मुंबई। मुंबई के पवई में रहने वाले 62 साल के एस के सुंदर के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। बेंगलुरु में रहने वाले आर के रंजीत ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनसे 1.06 करोड़ रुपए ठग लिए। रंजीत से सुंदर की जान पहचान थी। दोनों कभी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन पैसे के लालच में रंजीत ने ऐसा काम किया कि स्थिति पुलिस में शिकायत करने तक पहुंच गई।

सुंदर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रंजीत ने उनसे एक अंतरराष्ट्रीय डीजे कार्यक्रम में निवेश करने के लिए कहा था। बताया था कि जितना पैसा लगाओगे दोगुना वापस मिलेगा। सुंदर ने दावा किया था कि वह इस प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है। शिकायत के आधार पर पवई पुलिस ने शुक्रवार को रंजीत के खिलाफ धोखाधड़ी और पैसे वापस मांगने पर धमकाने का मामला दर्ज किया।

1.06 करोड़ रुपए लेने के बाद बदल गए रंजीत के रंग

पवई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सुंदर और रंजीत ने 2018-2023 के बीच बेंगलुरु में साथ काम किया था। बाद में सुंदर मुंबई आ गया। पैसे लेने के लिए रंजीत दो बार पवई में सुंदर के पास आया। इस दौरान सुंदर ने रंजीत को पैसे दिए। 1.06 करोड़ रुपए लेने के बाद रंजीत के रंग बदल गए। पैसे वापस मांगने के लिए सुंदर ने फोन करना शुरू किया तो कुछ दिनों तक उसने बहानेबाजी की। सुंदर ने आरोप लगाया है कि रंजीत ने उसे पैसे की मांग करने पर बुरा अंजाम होने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- मुंबई का कातिल बॉयफ्रेंड: अपनी ही गर्लफ्रेंड के लिए बन गया कसाई, दी भयानक मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रंजीत की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस में शिकायत किए जाने की जानकारी मिलने के बाद रंजीत अंडरग्राउंड हो गया है। इस तरह की ठगी को लेकर वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह दी है कि पैसे दोगुना करने या ऐसे और लुभावने ऑफर से बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग पिता को खाट पर लादकर 14 किलोमीटर पैदल चला बेटा, पहुंचाया हॉस्पिटल