- Home
- States
- Maharastra
- 13 साल तक NRI ब्यूटिशियन का पीछा करती रहीं 2 मौतें, यूं लिया कार से कुचलने का बदला
13 साल तक NRI ब्यूटिशियन का पीछा करती रहीं 2 मौतें, यूं लिया कार से कुचलने का बदला
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई. 2010 में अपनी कार से दो लोगों को कुचलने वाली भारतीय मूल की 40 वर्षीय अमेरिकी नागरिक नूरिया हवेलीवाला की डिप्रेशन में मौत की खबर मीडिया की सुर्खियों में है। नूरिया को जनवरी 2010 में नशे में गाड़ी चलाकर 2 लोगों को कुचलकर मार डालने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। नूरिया की 4 जुलाई को दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
नूरिया ने 30 जनवरी 2010 को मरीन लाइन्स में अपनी एसयूवी से 6 लोगों को टक्कर मार दी थी। इसमें एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक बाइकर की मौत हो गई थी।
नूरिया हवेलीवाला फैमिली के करीबियों ने लोकल मीडिया काे बताया कि हादसे के बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी। नूरिया को लगता था कि उसकी एक गलती ने जीवन में सब कुछ बर्बाद कर दिया था।
नूरिया ने नशे की हालत में अपनी एसयूवी तेज गति से चलाई और कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इसमें दो की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हुए थे।
NRI ब्यूटिशियन नूरिया हवेलीवाला अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में रह रही थी। उसके पिता यूसुफ ने भारत आने का फैसला किया और इसलिए वे मुंबई आ गए और कोलाबा में रहने लगे।
नूरिया हवेलीवाली की अमेरिका में अच्छी-खासी प्रॉपर्टी थी, लेकिन कोर्ट में केस होने से वो वापस मुंबई नहीं जा सकी। कोर्ट से नूरिया को देश छोड़कर जाने की परमिशन नहीं थी, इससे वो डिप्रेशन में आ गई थी।
एक टैलेंटेड ब्यूटिशियन नूरिया घटनावाले दिन रात को करीब 12.10 बजे ओपरा हाउस से चर्च गेट की तरफ जा रही थी। तभी उसने ट्रैफिक सिग्नल के पास चेकिंग कर रहे पुलिसवालों को टक्कर मार दी थी।
पुलिस की इन्वेस्टिगेशन से पता चला था कि नूरिया शराब पीकर होंडा सीआरवी स्पीड से चला रही थी। हादसे में ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी दीनानाथ शिंदे और एक बाइक चालक अफ़ज़ल इब्राहिम की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें-Shocking नाक से घुसकर बच्चे का ब्रेन खा गया कीड़ा