प्यार, पैसा और ब्लैकमेल... नवी मुंबई की महिला ने लिव-इन पार्टनर पर किया भरोसा, 10 लाख रुपये दिए, फिर धमकी और मारपीट ने उसकी सांसें छीन लीं। मौत से पहले क्या कहा बेटी से? जानिए वो राज जिसने हिला दिया हर दिल!

Navi Mumbai woman suicide: नवी मुंबई के रबाले क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 44 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की गहराई से पड़ताल करने पर जो सच्चाई सामने आई, वह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित मानसिक शोषण और ब्लैकमेलिंग की दास्तां थी।

तीन साल का रिश्ता, 10 लाख की ठगी 

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला का एक 37 वर्षीय युवक के साथ तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप था। इस दौरान आरोपी ने महिला का भरोसा जीतकर लगभग 10 लाख रुपये हड़प लिए। जब महिला ने इस संबंध से खुद को अलग करने की कोशिश की, तो शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल।

धमकी, तस्वीरें और मानसिक यातना 

पीड़िता की बेटी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वह रिश्ता तोड़ेगी, तो वह उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो रिश्तेदारों को भेज देगा। यही नहीं, आरोपी ने महिला के साथ कई बार मारपीट भी की और उसकी बेटियों को भी अपमानजनक मैसेज और धमकी भरे कॉल किए।

दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में केस 

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

  1. धारा 108: आत्महत्या के लिए उकसाना
  2. धारा 74: महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना
  3. धारा 115(2): स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
  4. धारा 352: अपमान व मारपीट
  5. धारा 351(3): आपराधिक धमकी
  6. धारा 316(2): विश्वासघात व धोखाधड़ी

बेटी की पुकार, “मम्मी डर में जीती रहीं” 

मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी माँ लंबे समय से तनाव में थीं। वह आरोपी से पीछा छुड़ाना चाहती थीं लेकिन हर बार डर और धमकी उन्हें पीछे खींच लेती थी। “वह मरने से पहले भी सिर्फ हमारी चिंता करती रहीं, लेकिन खुद को नहीं बचा सकीं,” बेटी ने भावुक होकर कहा।