मुंबई, कोरोना का कहर झेल रही मुंबई में अब बारिश ने तबाही मचा रखी है। सोमवार देर रात हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर के कई निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है, अधिकांश इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जलभराव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, आलम यह है कि कहीं-कहीं पर तो वाहनों का लगा लंबा जाम गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई को रेड अलर्ट पर रखा है, साथ ही इस दौरान 4.51 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई है। बीएमसी ने लोगों को बीच और निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।