मुंबई. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित कुछ अन्य राज्यों में शराब की दुकानें खोले जाने का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आप क्या कहेंगे? जिन महिलाओं की दुहाई देकर लोग शराब की दुकानें अभी खोले जाने का विरोध कर रहे हैं, वे महिलाएं खुद लिकर शॉप पर लाइन में खड़ी देखी गईं। जब कुछ महिलाओं से पूछा गया, तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाए। किसी ने पति की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया, तो किसी ने बिंदास स्वीकार किया कि वे भी पीती हैं। क्या अमीर और क्या गरीब...शराब के लिए हर कोई घंटों लाइन में खड़ा देखा गया। हालांकि मुंबई में शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने आगामी आदेश तक फिर से इन दुकानों के शटर गिरवा दिए हैं। उधर, मप्र में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है। हालांकि, शराब लॉबी इसका विरोध कर रही है। उन्हें सरकार की शर्तें मंजूर नहीं हैं। हरियाणा में शराबी की दुकानें खोल दी गई हैं। पंजाब में शराब की होम डिलेवरी शुरू की गई है।