Pro Govinda League 2025 मुंबई में 7 से 9 अगस्त तक आयोजित होगी। अलीबाग नाइट्स के को-ओनर बने जशन भुमकर। फाइनल्स में सलीम-सुलेमान और पहले दिन कैलाश खेर देंगे लाइव परफॉर्मेंस।
Pro Govinda League 2025: महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धड़कन कही जाने वाली दही हांडी परंपरा अब एक बार फिर स्पोर्टिंग सुपरस्टार बनने जा रही है। Pro Govinda League (PGL) 2025 का आयोजन 7 से 9 अगस्त तक Dome SVP स्टेडियम वर्ली में होने जा रहा है। इस साल की लीग में एक नई और दिलचस्प एंट्री हुई है। स्पेशियलिटी केमिकल्स और फार्मा इंडस्ट्रियलिस्ट व प्रख्यात हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक जशन भुमकर ने अलीबाग नाइट्स (Alibaug Knights) टीम में को-ओनर के रूप में एंट्री ली है। उनके साथ Bastian ग्रुप ऑफ रेस्टोरेंट्स के फाउंडर हॉस्पिटैलिटी टाइकून रंजीत बिंद्रा हैं।
यह भी पढ़ें: स्टाइल में पीवी सिंधु ने दी करीना कपूर को कड़ी टक्कर, सोशल मीडिया पर छाईं दोनों डीवा
यह सिर्फ खेल नहीं, सांस्कृतिक उत्सव है–जशन भुमकर
भुमकर ने कहा कि Pro Govinda League सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं बल्कि साहस, टीमवर्क और महाराष्ट्र की सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है। मैं भारतीय परंपराओं और संगीत से गहराई से जुड़ा हूं और मुझे लगा कि यह एक ऐसा मौका है जो जीवन में एक बार आता है। एक ऐसा grassroots sport जो वास्तव में जनता का है। उन्होंने अपनी टीम अलीबाग नाइट्स और उनके जोगेश्वरी स्थित जोशीले बाल उत्साही पथक की भी तारीफ करते हुए कहा कि जब मैंने इस टीम से पहली बार मुलाकात की तो मुझे उनमें कुछ खास नजर आया। यह एक ऐसा बंधन जो तोड़ा नहीं जा सकता, इसमें चुनौतियों से लड़ने का जज्बा है। ये सिर्फ खिलाड़ी नहीं, प्रेरणास्रोत हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें: US Open 2025: इतिहास की सबसे महंगी टेनिस जंग, खिलाड़ियों पर होगी 790 करोड़ की बारिश
3 दिन, 16 टीम, संगीत और मुकाबले का महाकुंभ
PGL 2025 में 16 शीर्ष गोविंदा पथक भाग लेंगे। इस गेम में दर्शकों को खेल, संस्कृति और संगीत का अद्वितीय संगम मिलेगा। पहले दिन पद्मश्री कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे तो फाइनल में सलीम-सुलेमान मंच संभालेंगे।
परंपरा और प्रोफेशनलिज़्म का संगम: भुमकर
भुमकर ने कहा कि यह लीग परंपरा, रोमांच और एंटरटेनमेंट का सुंदर संगम है। हमारा सपना है कि गोविंदा को एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स रूप में स्थापित किया जाए, लेकिन उसकी जड़ों को बचाए रखते हुए। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
ज़ी नेटवर्क पर या वर्ली स्टेडियम में बैठकर देखें लाइव
Pro Govinda League 2025 Zee Network पर लाइव प्रसारित की जाएगी जबकि मुंबईवासियों के पास मौका होगा कि वे Dome SVP Stadium, Worli में मौजूद रहकर इस अद्वितीय उत्सव का हिस्सा बनें।
