सार

मुंबई में कबाड़ बीनकर गुजारा करने वाले एक गरीब मजदूर ने अपने बेटे के लिए iPhone 16 और खुद के लिए iPhone 15 ख़रीदा है। इस मजदूर की कामयाबी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

मुंबई. कड़ी मेहनत और हासिल करने की चाहत हो तो कामयाबी पक्की है। अगर कोई यह सोचकर मेहनत न करे कि वह गरीब है, उसके पास पैसे नहीं हैं, तो कुछ भी हासिल नहीं हो सकता, यह बात एक बार फिर साबित हुई है। प्लास्टिक समेत दूसरी तरह का कबाड़ इकट्ठा करके गुजारा करने वाले एक गरीब मजदूर ने अपने बेटे के लिए iPhone 16 और खुद के लिए iPhone 15 खरीदा है। जब वह हाथ में पैसे लेकर Apple स्टोर पर पहुँचा तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन उसने पैसे देकर दोनों फ़ोन खरीद लिए। कड़ी मेहनत से दो फ़ोन खरीदने वाले इस कबाड़ी की कामयाबी की खूब तारीफ हो रही है।

सर्पमित्र प्रवीण पाटिल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। मुंबई में कबाड़ बीनकर गुजारा करने वाले इस गरीब मजदूर की कामयाबी वाले इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की दूसरी चीजें और कबाड़ इकट्ठा करके बेचकर यह मजदूर अपना गुजारा करता है। स्लम में रहने वाले इस शख्स के परिवार के सभी लोग यही काम करते हैं। यही उनके जीवनयापन का जरिया है।

 

उसका बेटा iPhone का सपना देख रहा था। उसे पूरा करने के लिए इस शख्स ने और मेहनत की। लगातार काम करके पैसे कमाए। अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अब उसने महँगा iPhone खरीदा है। iPhone खरीदते वक्त उसने अपने बेटे की ही नहीं, अपनी ख्वाहिश भी पूरी की। दरअसल, उसने कुल 2 iPhone खरीदे। 

भारत में iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है। वहीं, iPhone 15 सीरीज की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है। हालाँकि, कुछ ऑफर के चलते iPhone 15 फ़ोन 54 हजार रुपये में मिल रहा है। यह कबाड़ी कौन सी सीरीज का फ़ोन खरीदा, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

 

View post on Instagram
 

कबाड़ बेचकर गुजारा करने वाला यह शख्स फटे कपड़े पहने हुए है। गरीबी के बावजूद उसने अपना सपना पूरा किया है। उसके इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कई लोगों ने कमेंट करके इसे कड़ी मेहनत का फल बताया है। लोगों का कहना है कि गरीब होना कोई बड़ी बात नहीं, अगर हासिल करने की चाहत हो तो कुछ भी खरीदा जा सकता है।