CCTV Footage Clinic Thane: ठाणे के क्लिनिक में डॉक्टर से मिलने की ज़िद, रिसेप्शनिस्ट ने रोका तो नशे में धुत युवक ने की हैवानियत! लात मारी, बालों से घसीटा, CCTV में कैद हुआ हमला… पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी गिरफ्तार, शहर में मचा हड़कंप!

Thane Clinic Assault Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी क्लिनिक में सोमवार को तब हंगामा मच गया जब एक नशे में धुत व्यक्ति ने महिला रिसेप्शनिस्ट पर बुरी तरह हमला कर दिया। पीड़िता सोनाली प्रदीप कलासरे (26), उस वक्त रिसेप्शन पर ड्यूटी कर रही थीं जब डॉक्टर ने उन्हें किसी को भी केबिन में न आने का निर्देश दिया था।

CCTV में कैद हुई शर्मनाक घटना नशे में धुत आरोपी 

गोकुल झा ने जब डॉक्टर के चैंबर में घुसने की कोशिश की और सोनाली ने उसे रोका, तो उसने न केवल उसे लात मारी बल्कि बाल पकड़कर उसे रिसेप्शन एरिया तक घसीटते हुए ले गया। घटना सीसीटीवी में साफ तौर पर कैद हुई, जिसमें महिला को चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है।

कर्मचारियों और मरीजों ने बचाई महिला की जान 

रिसेप्शनिस्ट को हमले से बचाने के लिए क्लिनिक स्टाफ और अन्य मरीजों के परिजन तुरंत दौड़े और किसी तरह आरोपी को काबू में किया। महिला ने तत्परता दिखाते हुए मनपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Scroll to load tweet…

मनपाड़ा पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी गिरफ्तार 

मनपाड़ा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (शील भंग), 323 (मारपीट), 504 (अपमान) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। ठाणे पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी गोकुल झा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

MNS कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव 

इस घटना के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जांच जारी, पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन 

सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं।