पूर्वोत्तर की धुन, छत्तीसगढ़ का रंग: जनजातीय गौरव दिवस पर क्या है खास?रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर पूर्वोत्तर के कलाकार अपनी संस्कृति की झलक दिखाएंगे। मेघालय, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कलाकार वांगला-रुंगला, रेट-किनॉन्ग, गेह पदम ए ना-न्यी ई, सोलकिया जैसे लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।