बिहार के बोधगया में एक शादी में रसगुल्ले कम पड़ते ही बराती-घराती अपना लिहाज भूल गए और एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। देखते ही देखते शादी हॉल जंग का मैदान बन गया। बाद में लड़की वालों ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराते हुए शादी कैंसिल कर दी।
Rasgulla Shortage At Wedding: बिहार के बोधगया में एक शादी में रसगुल्ले की कमी को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच जमकर जूतम-पैजार हुई। सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि बरातियों और घरातियों ने कैसे एक-दूसरे पर मुक्के बरसाए। यहां तक कि कुछ तो धक्का-मुक्की के साथ ही एक-दूजे पर कुर्सियां फेंकते भी दिखे। हद तो तब हो गई, जब रसगुल्ले की कमी को लेकर हुई इस लड़ाई के चलते शादी भी कैंसिल हो गई।
रसगुल्ले की लड़ाई ने कैंसिल कराई शादी
शादी कैंसिल होने के बाद दुल्हन के परिवार ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। यह घटना 29 नवंबर को बोधगया के एक होटल की है। दरअसल, दुल्हन का परिवार होटल में रुका था। दूल्हा और उसकी फैमिली पास के ही गांव से बरात लेकर वहां पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि शादी की रस्में खत्म होने के बाद दुल्हन के परिवार ने रसगुल्ले की कमी को लेकर हंगामा किया।
कैसे जंग का मैदान बन गया शादी हॉल?
CCTV में दिखा कि लोग शुरू में खाने-पीने के स्टॉल के पास जमा थे और सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच, अचानक लोग एक-दूसरे को मारने लगे और जिसे जो मिला उसने उसी से हमला किया। लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां, प्लेटें फेंकी। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। शादी की रस्मों के बाद कपल शादी के हॉल की ओर जा रहा था, तभी ग्रुप में लड़ाई शुरू हो गई।
लड़के वाले मान गए, पर लड़की पक्ष शादी को राजी नहीं
दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने बुधवार को कन्फर्म किया कि लड़ाई रसगुल्लों की कमी की वजह से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने दहेज का झूठा केस दर्ज कराया, जबकि दूल्हे का परिवार शादी करने के लिए मान गया था। हालांकि, दुल्हन के परिवार ने इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। दूल्हे की मां, मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि जब लड़ाई चल रही थी तो दुल्हन के परिवार ने वह ज्वेलरी ले ली, जो वह उसे गिफ्ट देने के लिए लाई थी। वहीं, दूल्हे के परिवार का कहना है कि होटल बुकिंग का खर्च उन्होंने दिया था।


