बीजेपी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज़ में जमकर ठिठोली की और 'बलम कलकत्ता चला' गाने की भी बात की। उनके भाषण में मजाकिया अंदाज के साथ-साथ गंभीर राजनीतिक संदेश भी थे। लालू यादव के यह अंदाज़ सार्वजनिक सभा में भी खूब सराहा गया, लेकिन कुछ लोग उनकी बातों पर सीटियां भी बजाने से नहीं चूके। ऐसा लगा मानो वे एक बार फिर से अपनी पुरानी राजनीतिक शैली में जनता के बीच लौट आए हों। उनकी दिलचस्प हरकते और संवाद ने सभा के माहौल को जीवंत बना दिया। लालू प्रसाद ने अपने भाषण में बीजेपी पर तीखा हमला भी किया, साथ ही अपने गठबंधन की मजबूती का भरोसा जताया। जनता की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं, लेकिन उनके पुराने अंदाज़ के किस्से और उनके भाषण के स्लैंग्स सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं।