उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया। मंदिर परिसर में बाल-स्वरूपों में सजे बच्चों ने भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं की झलक पेश की, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने सहर्ष सहभागिता की। बच्चों को अपने समीप देखकर मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत की, उन्हें मिठाइयाँ और प्रसाद बांटा तथा सबको शुभकामनाएं दीं। गोरखनाथ मंदिर में भव्य सजावट, भजन-कीर्तन और कृष्ण जन्म की झांकी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। मुख्यमंत्री ने बाल रूप में कृष्ण के महत्व और हमारी संस्कृति में उनकी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेम, अनुशासन और ज्ञान का संदेश दिया। जन्माष्टमी उत्सव में मुख्यमंत्री, बच्चों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी ने देवत्व और सामाजिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को भाईचारा और सद्भाव का संदेश देते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। गोरखपुर की यह जन्माष्टमी चर्चित और उल्लासमय रही।