
बिहार में चुनावी सियासत में नई हलचल, 'वोटर अधिकार यात्रा' बदलेगी BJP का गणित?
बिहार के सासाराम कांग्रेस ने बड़ी 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। इस यात्रा में कांग्रेस और राजद गठबंधन बिहार की राजनीति में नया जोश भरने को तैयार है। यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं, जिनका मकसद मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।साथ ही, राजद के बड़े नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत अन्य पदाधिकारी भी इस यात्रा का हिस्सा हैं। यह महागठबंधन बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनावी समर लड़ने का संकेत देता है। सासाराम जहां से यह यात्रा शुरू हुई, वहां कांग्रेस-RJD के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस पहल का समर्थन किया।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ बिहार की जमीन से लेकर हाईपोलिटिक्स तक मतदाताओं के बीच सशक्त संवाद स्थापित करेगी। इसका मकसद है जनता को उनकी वोटिंग की शक्ति से अवगत कराना, जिससे वे निर्णय संसद और सरकारों तक सही रूप में पहुंचे।