“पटना से एक बड़ी राजनीतिक बयानबाजी सामने आई है। जेडीयू नेता अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उनकी दूरदर्शी सोच को लेकर कहा है कि आने वाले वक्त में बिहार नए रंगों में ढलकर बदलेगा। अभिषेक झा के अनुसार, नीतीश कुमार ने पिछले पाँच सालों में रोजगार सृजन को लेकर जो वादा किया था, उसे पूरी तरह निभाया है। मुख्यमंत्री ने 50 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था और यह लक्ष्य हासिल भी कर लिया गया है। इनमें सरकारी नौकरियाँ भी शामिल हैं, जिससे सूबे के युवाओं को सीधी राहत मिली। अब सरकार के सामने एक और बड़ा मकसद है। आने वाले पाँच वर्षों में लक्ष्य रखा गया है एक करोड़ नए रोजगार देने का। इसके लिए उद्योग, निवेश और नई योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।