
Prashant Kishor का दावा: मुस्लिमों संग गठबंधन से BJP होगी बाहर!
पटना से बड़ी खबर! जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय का सामाजिक-राजनीतिक गठबंधन ही भाजपा को मात दे सकता है। उन्होंने साफ किया कि उनका फॉर्मूला MY (Muslim-Yadav) नहीं बल्कि गांधी, अंबेडकर, लोहिया और जयप्रकाश नारायण की विचारधारा को मानने वाले सभी हिंदुओं को मुस्लिम समुदाय के साथ लाने का है।क्या प्रशांत किशोर का यह मास्टरस्ट्रोक बिहार और देश की राजनीति का समीकरण बदल देगा? देखिए पूरी रिपोर्ट।