Ayodhya Ram Mandir Dhwaja Ceremony Live: अयोध्या में आज का दिन सनातन धर्म के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के राम मंदिर में ‘धर्म ध्वज’ फहराने के पवित्र अवसर पर उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के भव्य राम मंदिर में ‘धर्म ध्वज’ फहराकर देश के लिए एक ऐतिहासिक और सभ्यतामूलक पल रचा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि भारत की सभ्यता, सांस्कृतिक गौरव और राम भक्तों के सदियों पुराने संकल्प का प्रतीक है। “यह भारत के लिए एक सभ्यता का पल है… आज पूरा भारत, पूरा विश्व राम-मय है। हर राम भक्त के दिल में असाधारण संतोष और अपार कृतज्ञता है। सदियों के घाव भर रहे हैं और सदियों की वेदना विराम पा रही है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति हो रही है जिसकी अग्नि 500 साल तक प्रज्वलित रही। भगवान राम की ऊर्जा अब भव्य राम मंदिर के शिखर पर इस धर्म ध्वज के रूप में स्थापित है…” पीएम मोदी ने अपने भाषण में भावुकता से कहा।