राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या का स्वरूप तेजी से बदला है। विदेशी पर्यटक, तीर्थयात्री और स्थानीय लोग शहर के विकास की प्रशंसा कर रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़े स्तर पर वृद्धि हुई है, अयोध्या की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।

लखनऊ। देश ही नहीं, कई विदेशी पर्यटक भी अयोध्या के बदले स्वरूप को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना कर रहे हैं। राम मंदिर निर्माण के बाद शहर का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है। इसका सीधा असर अयोध्या की अर्थव्यवस्था, होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर देखने को मिल रहा है।

रूस से आई पर्यटक ने अयोध्या को बताया भव्य और दिव्य नगर

रूस से आई पर्यटक ईवा ने कहा कि अयोध्या अब एक भव्य, सुंदर और पूरी तरह विकसित आध्यात्मिक नगर बन चुका है। उन्होंने बताया कि शहर साफ-सुथरा है, ठहरने और सुविधाओं की व्यवस्था विश्वस्तर की है और माहौल अत्यंत दिव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय संस्कृति के बड़े प्रमोटर के रूप में सराहा और कहा कि उनका आध्यात्मिक दृष्टिकोण अयोध्या की पहचान को नया आयाम दे रहा है।

धर्म ध्वज स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह

धर्म ध्वज स्थापना कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। दूसरे राज्यों से लगातार तीर्थयात्री अयोध्या पहुंच रहे हैं और पूरा शहर धार्मिक उल्लास से भरा दिख रहा है। पुणे से आए शिव नारायण ने कहा कि अयोध्या का विकास मोदी-योगी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है। स्थानीय गीतकार विकल्प त्रिवेदी ने भी कहा कि राम मंदिर का सपना युगों बाद पूरा हुआ है और 25 तारीख को फहरने वाला भगवा ध्वज इस ऐतिहासिक पल का प्रतीक होगा।

अयोध्या में भोजन और ठहरने की सुविधाओं का तेजी से विस्तार

अर्थव्यवस्था में होटल और रेस्टोरेंट कारोबार बड़ी भूमिका निभा रहा है। उडुपी टू मुंबई रेस्टोरेंट के मैनेजर शैलेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में चार रेस्टोरेंट चल रहे हैं और लगभग 10 नए रेस्टोरेंट निर्माणाधीन हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में लगभग 100 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य है, जिसमें से 70 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। प्रतिदिन 2000-3000 लोग यहां भोजन करते हैं, जबकि विशेष अवसरों पर यह संख्या 5000 तक पहुंच जाती है। हर महीने करीब 5-6 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

छोटे होटल और गेस्ट हाउस में भी बढ़ी कमाई

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से छोटे होटल और गेस्ट हाउस भी लाभान्वित हुए हैं। सब्जी मंडी स्थित काका गेस्ट हाउस के मैनेजर दुर्गेश वर्मा ने बताया कि पहले प्रतिदिन लगभग 3000 रुपये का कारोबार होता था, जो अब बढ़कर प्रतिदिन 15000 रुपये हो गया है। अधिकांश दिन होटल फुल रहता है और विदेशी मेहमानों की बढ़ती संख्या से आय में और वृद्धि हुई है।

वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभरती अयोध्या

राम मंदिर के आसपास निरंतर बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ ने शहर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। रामपथ, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट और मंदिर परिसर में बढ़ती चहल-पहल बताती है कि यह परिवर्तन स्थायी है और अयोध्या ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान स्थापित कर ली है। अयोध्या अब केवल धार्मिक धरोहर नहीं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगर बन चुकी है। होटल कारोबार में वृद्धि, विदेशी पर्यटकों की प्रशंसा और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का विस्तार दिखाता है कि अयोध्या की अर्थव्यवस्था आने वाले समय में और मजबूत होगी।