फर्रुखाबाद (Uttar Pradesh)। मोहम्मदाबाद में 24 बच्चों को बंधक बनाने की योजना में सिरफिरे सुभाष बाथम की पत्नी रूबी का भी हाथ था। पुलिस के लोगों ने जब छोटे बच्चों को छोड़ने के लिए कहा तो रुबी बोली थी, ऐसे कैसे छोड़ दें...यह तो एक-एक करोड़ के बच्चे हैं। जिसके बाद सुभाष ने पत्नी की बात मानते हुए 6 साल की मासूम को बेहोशी हालत में देने के बाद बाकि के 23 बच्चों को बंधक मुक्त करने के एवज में कुल 23 करोड़ रुपए की मांग करने लगा था। साथ ही कहा था कि मुझे आवास, शौचालय और 23 करोड़ रुपए दो तो सभी को छोड़ दूंगा। जिसे सुनकर अफसर भी हैरान हो गए थे।