सार

गोल्डन टेंपल में फोटो शूट कराने वाली खूबसूरत फैशन डिजाइन अब मुसीबत में फंस गई है। पहले तो खुद ने ही फोटो शूट करवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, अब दूसरों पर आरोप लगा रही है।

अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में घूमने आई फैशन डिजाइनर ने गोल्डन टेंपल पहुंचकर अपने कुछ फोटो शूट करवाए। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने सोचा था कि उन्हें अपने इन खूबसूरत फोटो पर जमकर लाइक और वाहवाही मिलेगी। लेकिन हो गया उल्टा, उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिससे वे परेशान हो गई हैं। इस मामले में अब उन्हें खुद भी समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें।

ये था मामला

दरअसल फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना गोल्डन टेंपल गई थीं। वहां उन्होंने योगा करते हुए कुछ फोटो शूट करवाए। अपने इन फोटो शूट को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। चूंकि ये फोटो शूट उन्होंने आस्था के केंद्र स्वर्ण मंदिर पर शूट करवाए थे। ऐसे में फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। किसाी ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली। इसके बाद से वे घबराई हुई हैं। इस मामले में अब एसजीपीसी के जनरल सेके्रटरी का बयान भी सामने आया है।

मंदिर में नहीं टेका मत्था

बताया जा रहा है कि अर्चना मकवाना ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर फोटोशूट तो करवाया, लेकिन मंदिर के अंदर जाकर माथा तक नहीं टेका। इस मामले में एसजीपीसी के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह ग्रेवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कि उन्हें अगर धमकियां मिल रही हैं तो उन्‍हें पुलिस में जाकर शिकायत करवानी चाहिए। ग्रेवाल ने कहा कि अर्चना इस पवित्र स्थान में सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आईं थी। उन्होंने यहां माथा तक नही टेका है। लेकिन इसके बावजूद भी वे माफी मांगने की जगह सिखों पर आरोप लगा रही हैं। जो पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

महिला का सम्मान करता है सिख धर्म

एसजीपीसी के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि सिख धर्म महिलाओं का सम्मान करता है। इसके बावजूद सिखों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्रेवाल ने कहा कि अर्चना मकवाना सीधे तौर पर इल्जाम लगा रही है। जबकि उन्हें इस पूरे घटनाक्रम में माफी मांगना चाहिये।

यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार