सार

राजस्थान में मंगल के दिन कई एक्सीडेंट हुए, जिसमें एक दिन के अंदर 11 लोगों की मौत हुई तो तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। यह दुखद हादसे रक्षाबंधन से एक दिन पहले हुए हैं, मरने वालों में कोई बहन भाई के घर जा रही थी तो कोई भाई बहन को लेने निकला था।

 

जयपुर. राजस्थान में आज का दिन भारी है। मंगल पर अमंगल के हालात हो रहे हैं। देर रात से आज सवेरे तक राजस्थान में हुए अलग अलग सड़क हादसों में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है । इनमें से कईयों के शरीर तो टुकड़े टुकड़े हो गए हैं। इन मौतों के अलावा करीब तीस से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दस से ज्यादा की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है।

एक परिवार तो बुरी तरह दो वाहनों के बीच पिस गया

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले से इन हादसों की शुरुआत देर रात हुई। देर रात भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में एक ट्रेलर और ट्रैक्टर के बीच में पिस जाने के कारण डॉक्टर का परिवार खत्म हो गया। हरियाणा के नूंह जिले में रहने वाला डॉक्टर तारीफ कैथवाड़ा इलाके में छोटी सी क्लिनिक चलाता था। उसकी पत्नी नाजरीन नर्स थी। कल उनके साथ नाजरीन की छोटी बहन आफरीन भी थी। अचानक दोनो बड़े वाहनों के बीच में तारीफ का स्कूटर फंस गया और स्कूटर समेत तीनों के शरीर टुकड़ों में बंट गए। उधर ट्रेलर चालक अनीस की भी इस हादसे में जान चली गई।

अलवर में भी चार महिलाओं की हुई मौत

वहीं आज सवेरे अलवर के खेड़ली इलाके में बाजरे की फसल काटने जा रहे श्रमिकों से भरा हुआ ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब पच्चीस लोग सवार थे। इनमें से अधिकतर महिलाएं थीं। इस हादसे में अब तक चार महिलाओं की जान जा चुकी है। इनके अलावा बीस के करीब महिलाएं और पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं। चार में से दो महिलाओं की पहचान हो चुकी है। उनके नाम गंगा देवी और मोहन देवी हैं।

चूरू जिले में दो युवकों की गई जान

उधर चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में भी आज तड़के एकअज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। हनुमानसर रोड पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने दोनो शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। वहीं जयपुर में भी दो अलग अलग हादसों में दो युवकों की रेल की पटरियों और सड़क पर जान चली गई।

प्रतापगढ़ जिले में पलटी बस...कई की हालत सीरियस

उधर प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके में भी आज सवेरे बड़ा हादसा हुआ। जोधपुर जिले से प्रतापगढ़ की ओर जा रही बस छोटी सादड़ी इलाके में घुमाव पर पलट गई। बस में तीस लोग सवार थे उनमें से करीब तेरह को चोटें आई हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है।

यह भी पढ़ें-ऐसी मौत ईश्वर किसी को ना दे: राजस्थान में 2 वाहन के बीच पिस गया डॉक्टर का परिवार, 4 की मौत