सार

राजस्थान के बीकानेर जिले में 15 साल के एक बालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दो दिन पहले भी 12 साल के मासूम की हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी।

बीकानेर। खबर हैरान करने वाली है लेकिन बदलते परिवेश में बच्चों के दिल कमजोर हो रहे हैं। इसके पीछे खानपान में लापरवाही या अन्य कोई परेशानी हो सकती हैं जो कि जांच का विषय है। राजस्थान में दो दिन में दो बच्चों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पहले जिस बच्चे की मौत हुई थी वह 12 साल का था और 15 साल के बालक की हृदय गति रुकने से जान चली गई है। यह घटना भी बीकानेर जिले की है। दोनों ही बच्चों को हार्ट से संबंधित पहले कभी कोई बीमारी नहीं थी। डॉक्टर्स भी बच्चों में अचानक हॉर्ट अटैक की समस्या से परेशान हैं। 

घर पर अचानक पसीना आने लगा और थम गई सांसें
जिले के पूगल इलाके में वार्ड नंबर नौ में रहने वाला 15 साल का लड़का सलीम दोपहर में अपने घर पर ही आराम से था। वह घर पर ही कुछ काम कर रहा था कि अचानक उसे पसीना आने लगा और सिर चकराने लगा। वह कमरे में लेट गया। उसने परिवार को इसकी जानकार दी तो लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक सलीम बेहोश हो गया। अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद हार्ट अटैक से बालक की मौत होना बताया है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

पढ़ें Shocking News: 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में खेलते-खेलते अचानक गिरा

12 साल के बच्चे को भी आया था कार्डियक अटैक
इससे पहले भी जेएनवीसी थाना क्षेत्र में वल्लभ नगर इलाके में रहने वाले 12 साल के निशांत खत्री को अटैक आया था। वह अपनी कक्षा के छात्रों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह नीचे गिरा और बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उसे कार्डियक अरेस्ट का दौरा पड़ा था। उसका इलाज चल रहा था लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ था।