सार
राजस्थान में एक लड़की से मिलने के लिए तीन लड़के बाइक पर सवार होकर गए थे। जिन्हें गांववालों ने घेरकर पीटा, इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक एएसआई को भी सस्पेंड कर दिया है।
जोधपुर. राजस्थान में एक लड़की के चक्कर में तीन युवकों की जमकर पिटाई हुई है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक एएसआई को भी सस्पेंड कर दिया है। राजस्थान के जोधपुर में लड़की से मिलने गए तीन युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना को गांव वालों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया। जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इन युवकों में से एक युवक की नाक काटने की कोशिश भी की गई। यह मामला अब इतना तूल पकड़ता जा रहा है कि जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने एक सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड भी कर दिया है।
22 साल की लड़की से मिलने गए थे लड़के
यह पूरी घटना जोधपुर के फलौदी इलाके में हुई। जहां की रहने वाली एक 22 साल की लड़की से मिलने के लिए गांव के ही रहने वाले तीन लड़के आए। जब इस बात का पता गांव के लोगों को लगा तो उन्होंने युवकों की गाड़ी को घेर लिया। और इसके बाद मारपीट करना शुरू कर दी गई।
ये हैं तीन लड़के
मारपीट में तीनों युवक सुखराम,सुनील और वीरेंद्र घायल भी हुए। इन्हें बाद में पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया। हालांकि अभी तक जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत लड़की से शादी, फोटो देखकर ही फिदा हो जाते लड़के, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश
दोनों पक्षों ने नहीं की रिपोर्ट
घटना की जानकारी मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक भंवरलाल मौके पर पहुंचे थे जब पुलिस को उनके लापरवाही लगी तो उन्हें सस्पेंड किया गया है। फिलहाल अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। लेकिन दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा