राजस्थान में 6 जिलों को जोड़ने वाला नया एक्सप्रेसवे जल्द आ रहा है! चूरू, बीकानेर समेत कई जिलों को फायदा होगा और चार राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी।

चूरू.राजस्थान में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए एक और बड़ी योजना पर काम शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत अब चूरू समेत प्रदेश के 6 जिलों को हाईस्पीड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यह 6 लेन चौड़ा एक्सप्रेसवे न केवल राजस्थान के भीतर संपर्क बढ़ाएगा, बल्कि चार प्रमुख राज्यों को भी आपस में जोड़ने का काम करेगा।

बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर को फायदा

नई योजना के तहत बन रहा यह एक्सप्रेसवे चूरू के साथ-साथ बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर जिलों से होकर गुजरेगा। इस सड़क परियोजना से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात को सीधी और तेज रफ्तार कनेक्टिविटी मिलेगी। एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 917 किलोमीटर होगी, जो आधुनिक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।

भारतमाला योजना में बन रहे यह एक्सप्रेसवे

  • विशेष रूप से चूरू जिले के लिए यह परियोजना काफी लाभकारी मानी जा रही है। यहां के व्यापार, परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों में नई जान फूंकी जाएगी। अब चूरू से अन्य राज्यों के बड़े औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्रों तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक आसान और तेज हो जाएगा।
  • भारतमाला योजना के अंतर्गत बन रहे इस एक्सप्रेसवे से ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और समय की बचत होगी। इससे चूरू के किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को सीधा फायदा पहुंचेगा, जो अब कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे।

राजस्थान में बनेंगे अब 9 नए एक्सप्रेसवे

प्रदेश सरकार ने हाल ही में बजट में 9 नए एक्सप्रेसवे घोषित किए हैं, जिनके पूरा होने पर राजस्थान के अधिकांश जिले देशभर के नेटवर्क से शानदार तरीके से जुड़ जाएंगे। चूरू का एक्सप्रेसवे से जुड़ना निश्चित ही जिले के विकास को नई दिशा देगा और क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को बदल कर रख देगा।