सार
राजस्थान के दौसा में 5 साल का आर्यन 160 फीट गहरे बोरवेल में फंस गया है। 26 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, NDRF और स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है।
दौसा.राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में सोमवार को बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम आर्यन को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी तेजी से जारी है। मासूम करीब 160 फीट गहरे बोरवेल में 147 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसे सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयासरत हैं।
आर्यन खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा
सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे यह घटना उस समय हुई जब आर्यन अपनी मां के साथ खेत में था। आर्यन खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास पहुंचा और उसमें गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
10 जेसीबी, 20 ट्रैक्टर और 3 एलएनटी मशीनें रेस्क्यू में जुटी
बचाव कार्य के तहत बोरवेल के पास गड्ढा खोदा जा रहा है ताकि बच्चे तक पहुंचा जा सके। अभी तक 40 फीट गहराई तक खुदाई हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 10 जेसीबी, 20 ट्रैक्टर और तीन एलएनटी मशीनें जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल में लोहे की रिंग नुमा उपकरण डालकर बच्चे को ऊपर खींचने की योजना बनाई है। इसके अलावा, बोरवेल में अंब्रेला नुमा उपकरण लगाया गया है ताकि बच्चा और नीचे न गिरे।
कलेक्टर-एसपी और विधायक कर रहे निगरानी
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोरवेल में कैमरे लगाए गए हैं, जिससे बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। राहत कार्य को तेज करने के लिए अतिरिक्त संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं।
मासूम की राह में पूरा परिवार सदमे में….
आर्यन की मां और परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में हैं, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की उम्मीदें बनी हुई हैं। विधायक दीनदयाल बैरवा ने बताया कि बचाव कार्य में हर संभव संसाधन का उपयोग किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर दुआओं का दौर जारी है। प्रशासन को उम्मीद है कि आर्यन को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।