सार
दो दिन पहले मध्य प्रदेश के मुरैना में आपसी रंजिश में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को 9 लोगों ने अंजाम दिया था। जिसमें से एक को राजस्थान पुलिस ने सीकर जिले से गिरफ्तार किया है।
सीकर (राजस्थान). मध्य प्रदेश के मुरैना में 2 दिन पहले जमीन जायदाद के विवाद में एक परिवार ने अपने ही परिवार के लोगों का खून बहा दिया। 6 लोगों को गोलियों से भून डाला गया था। इस मामले में अब राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है । एमपी से फरार हुए 9 आरोपियों में से राजस्थान की सीकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
27 साल के हत्यारे पर रखा था 30 हजार का इनाम
27 साल के सोनू को गिरफ्तार कर एमपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में 8 अन्य लोग फरार चल रहे हैं। सभी पर एमपी पुलिस ने 30 ₹30000 का इनाम रखा था। पूरे घटनाक्रम के बारे में सीकर जिले की रींगस पुलिस ने बताया कि एमपी में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद एमपी पुलिस ने राजस्थान पुलिस के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया था और फरार हुए आरोपियों के बारे में जानकारी साझा की थी।
राजस्थान पुलिस के हाथों ऐसे पकड़ाया एमपी का हत्यारा
रींगस पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के फरार चल रहे सोनू के बारे में सूचना मिली कि वह रींगस इलाके में स्थित एक गांव में एक परिवार के पास छुपा हुआ है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की तैयारी करती इससे पहले ही उसने भागने की तैयारी कर ली थी । लेकिन रींगस पुलिस ने एमपी पुलिस के साथ मिलकर आखिर सोनू को गिरफ्तार कर ही लिया।
मुरैना में फिल्मी स्टाइल तरीके से 6 लोगों कर दिया था मर्डर
उल्लेखनीय है कि एमपी के मुरैना जिले में सिहोनिया थाना इलाके में स्थित लेपा गांव में 2 दिन पहले सुनील तोमर के परिवार पर सोनू और उसके परिवार के लोगों ने गोलियां बरसाई थी। दोनों परिवार के बीच में करीब 10 साल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था । इसी विवाद में फायरिंग की गई और फायरिंग के बाद 6 लोगों की हत्या कर डाली गई। इस मामले में सोनू के अलावा भूपेंद्र , अजीत, श्याम, मोनू, गौरव समेत आठ लोग अभी फरार हैं। उनकी तलाश में एमपी और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में छापेमारी चल रही है।