सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान दो कारों से नोटों के बंडल बरामद हुए हैं। पुलिस को गाड़ियों से कुल 67 लाख कैश मिले हैं।
विधानसभा चुनाव की तारीख आते ही राजस्थान में काला धन मिलने का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। इनमें से ज्यादातर पैसा चुनाव के लिए मंगाया जा रहा है ऐसा सुरक्षा एजेंसी का मानना है। अब इसी तरह से एक और बड़ी पकड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने की है। पुलिस ने कार से नोटों का ढेर बरामद किया है।
गाड़ियों से बरामद किए 67 लाख
हनुमानगढ़ जिले की खुइयां थाना व एफएसटी एवं फेफाना थाना पुलिस की टीम ने दो अलग -अलग कार्रवाइयों में कल 67 लाख 15 हजार 500 रुपये जब्त किए हैं। नाका पॉइंट पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट व कैन्टर गाड़ी की तलाशी में यह रकम बरामद की गई है।
एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा व सुभाष चंद्र शर्मा एवं सीओ रघुवीर सिंह भाटी के सुपरविजन में एसएचओ खुईयां पवन कुमार शर्मा एवं एफएसटी टीम इंचार्ज राजेंद्र कुमार मय जाब्ता ने थाने के सामने नाकाबंदी में हरियाणा नंबर की एक स्विफ्ट कार को रुकवा कर चेक किया।
पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये
कार की डिग्गी में मिला नोटों से भरा बैग
कार की डिग्गी में रखे बैग से 60 लाख रुपये मिलने पर कार सवार दिनेश कुमार यादव एवं हरप्रीत सिंह से पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस पर राशि को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया। एसपी डॉ. पचार ने बताया कि दूसरी कार्रवाई अंतर राज्य नाका पॉइंट रतनपुरा की ओर से की गई। हरियाणा नंबर की एक कैंटर गाड़ी के केबिन में मिले 7 लाख 15 हजार 500 के बारे में चालक कृष्ण भाट निवासी थाना राणिया जिला सिरसा से पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर रकम को जब्त कर ली गई।
राजस्थान में लगातार पांच सुरक्षा एजेंसियां काले धन और नशे पर नजर रखे हुए हैं । आज सवेरे तक करीब 115 करोड रुपए का कैश और नशा जब किया जा चुका है।