सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली 75 साल की एक महिला ने सोने की चेन के लिए अपनी जिंदगी जोखिम में डाल दी। उसे डर था, कहीं कोई उसकी चेन ना चुरा ले, इसलिए उसने उसे निगल लिया। जब पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल पहुंची।
जयपुर. चेन स्नेचिंग की बात राजस्थान में नहीं पूरे देश में देखने को मिलती है। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली 75 साल की एक महिला ने चेन स्नैचर से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। बुजुर्ग महिला ने अपनी सोने की चेन तो बचा ली , लेकिन खुद की जान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी । पूरा घटनाक्रम जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है।
कही सोने की चेन ना भूल जाऊं...इसलिए उसे निगल लिया
जेएलएन रोड पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल के गैस्ट्रो एंड्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर ने बताया 75 साल की महिला दिमाग की बीमारी से पीड़ित है। वह ज्यादा डर महसूस करती हैं और चीजों को रखकर भूल जाती है। परिवार के लोगों से बातचीत करने पर पता चला पिछले कुछ दिनों से अखबार में लगातार आने वाली चेन स्नेचिंग की खबरें पढ़कर वह परेशान थी।
बुजुर्ग महिला के पेट में दर्द हुआ तब हुआ खुलासा
3 दिन पहले जब परिवार के लोग शाम को घर में बैठे थे। उस समय बुजुर्ग महिला के पेट में तेजी से दर्द हुआ। परिवार के लोग नजदीकी डॉक्टर के लेकर गए । वहां सामान्य चिकित्सा की गई। लेकिन दर्द काबू नहीं हुआ। उसके बाद जेएल एन रोड पर स्थित एक बड़े अस्पताल लाया गया। वहां पर जांच करने पर पता चला कि महिला के पेट में चेन जैसी वस्तु है।
पेट में अल्सर और घाव बन गए
डॉक्टर ने जांच की तो पता चला पेट में सोने की चेन है । उसे एंडोस्कोपी के जरिए बेहद जटिल तरीके से निकल गया । परिवार से पूछताछ में पता चला कि महिला को डर था, घर में घुसकर कोई सोने की चेन नहीं चुरा ले। इसलिए पानी के साथ वह चुपचाप चेन निकल गई। इससे पेट में अल्सर और घाव बन गए हैं । चेन निकाल ली गई है ,लेकिन महिला अस्पताल में भर्ती है।