सार

कांग्रेस, बीजेपी, आरएलपी और आप के अलावा और भी कई पार्टी इस बार राजस्थान के रण में अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरी हैं। पहली बार ऐसा हो रहा कि इतनी ज्यादा पार्टी राजस्थान चुनाव में शामिल हो रही हैं। 

जयपुर। राजस्थान में चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। आधा काम पूरा हो चुका है यानि ये पता लग चुका है कि चुनाव में कितने प्रत्यााशी किस्मत अजमा रहे हैं। प्रदेश में इस बार 2600 से ज्यादा नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था और अब उनमें से 1875 मैदान में बचे हैं। इनमें से करीब 700 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। इन चुनावों में इस बार कांग्रेस बीजेपी ही नहीं और भी कई पार्टियों हैं जो अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही हैं। इनमें से कुछ तो राजस्थान से पहली दफा ही चुनाव लड़ रही हैं।

राजस्थान चुनाव में छोटे बड़े मिलाकर 9 दल  
राजस्थान चुनाव में इस बार कांग्रेस एवं बीजेपी के अलावा कुल 9 दल मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बसपा, एआईएमआईएम पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आजाद समाज पार्टी और शिवसेना भी शामिल हैं। इन पार्टियों ने दो सौ विधानसभा सीटों पर एक प्रत्याशी से लेकर 185 कैंडिडेट तक मैदान में उतारे हैं। 

भाजपा ने 200 और कांग्रेस ने 199 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने दो सौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने 199 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। एक सीट पर कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की रालोपा से गठबंधन किया है। यह भरतपुर की सीट है। इस सीट से डॉक्टर सुभाष गर्ग को मैदान में उतारा गया है।

बसपा ने 185 सीटों पर प्रत्याशी उतारे
इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार बसपा यानी बहुजन समाजवादी पार्टी ने उतारे हैं। पार्टी ने 185 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि इनमें से दो सीटों पर उम्मीदवारों ने पार्टी बदल ली और दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली। अन्य दो उम्मीदवारों ने दूसरे उम्मीदवारों के पक्ष में अपना नामाकंन वापस ले लिया। पार्टी ने उनको छह साल के लिए निकाल बाहर कर दिया। 

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे ?

आप ने 58 सीटों पर बांटे टिकट
आम आदमी पार्टी ने 200 में से 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। आजाद पार्टी ने 47 और आरएलपी ने 78 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी 58 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। शिवसेना और भारतीय आदिवासी पार्टी ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है। एआईएमआईएम ने भी बीस से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।