- Home
- States
- Rajasthan
- 45 डिग्री तापमान में 9 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, आग उगल रही जमीन...मासूम 200 फीट गहराई में फंसा
45 डिग्री तापमान में 9 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, आग उगल रही जमीन...मासूम 200 फीट गहराई में फंसा
राजसथान की राजधानी जयपुर में 9 साल का बच्चा खेलते हुए 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं 45 डिग्री तापमान में मासूम बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।
| Published : May 20 2023, 10:59 AM IST / Updated: May 20 2023, 11:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर (राजस्थान). जयपुर जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित जोबनेर क्षेत्र में नौ साल के एक बच्चे को बचाने का काम जारी है। सवेरे बच्चा खेत में बने खुले बोरवेल में गिर गया। इसकी सूचना कुछ देर के बाद जैसे ही परिवार को मिली हडकंप मच गया। बच्चे के बारे में सूचना तुरंत जोबनेर पुलिस को दी गई और उसके बाद तुरंत जयपुर से एसडीआरएफ की टीमें उसे बचाने के लिए रवाना हो गई। चालीस मिनट में टीमें वहां जा पहुंची औ राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए।
तीन से चार घंटे के लगातार प्रयास के बार भी बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। उसके लिए आक्सीजन और खाने का बंदोबस्त किया गया है। वह किस हालात में इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पूरे मामले के बारे में जोबनेर पुलिस ने जानकारी दी कि करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना है। जोबनेर थाना इलाके में स्थित भोजपुरा गांव का यह मामला है। बच्चे का नाम अक्षित जाट है और वह कुड़ियों का बास इलाके का रहने वाला है। वह अपने मामा के यहां पलसानिया की ढाणी आया हुआ था। इस दौरान आज सवेरे खेलने के दौरान उसका पैर बोरवले में फंस गया और वह सीधा नीचे जा गिरा। परिवार के लोग मौके पर मौजूद हैं।
अक्षित को बाहर निकालने के लिए प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है। लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल बोरवेल में ही रस्से डालकर उसे बाहर लाने की कोशिश है, अगर कोई परेशानी होती है तो अन्य विकल्प के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि बच्चा समय पर बाहर नहीं निकल पाता है तो बोरवेल के नजदीक खुदाई कर उसे निकालने की कोशिश की जाएगी। बोरवेल में बच्चा कहां अटका हुआ है, इस बारे में फिलहाल सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है।