सार
राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव के रहने वाले एक नवीं क्लास बच्चे ने ऐसी डिवाइस बनाई है। जिससे ट्रैफिक की समस्या से कुछ मिनट में ही निजात पाया जा सकेगा।
बाड़मेर (राजस्थान). कहते हैं कि यदि दिमाग तेज चलता हो तो कुछ भी किया जा सकता है। जिन आइडिया पर काम करने के लिए इंजीनियर या कोई विशेषज्ञ घंटों तक किताबें पढ़ते हैं, वही काम कई बार छोटी उम्र के बच्चे कुछ एक पल में कर देते हैं। ऐसा ही कुछ किया है राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले नवीं क्लास के एक बच्चे ने। जो बाड़मेर के छोटे से गांव सरली का रहने वाला है। और सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है। हम बात कर रहे हैं खेताराम की।
खेताराम ने तैयार किया है एक ब्रिज मॉडल
खेतराम ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जिससे ट्रैफिक की समस्या से कुछ मिनट में ही निजात पाया जा सकेगा। इतना ही नहीं ट्रैफिक की समस्या भी जल्द से जल्द दूर हो जाएगी। खेताराम ने एक ब्रिज मॉडल तैयार किया है। जिसमें तीन मंजिला की एक बिल्डिंग पार्किंग बनाई गई है। जिससे कि ट्रैफिक और पार्किंग दोनों की समस्या दूर हो जाएगी।
अफसरों ने बच्चे के कमाल को किया सलाम
खेताराम के पिता भले ही और का काम करते हो लेकिन जब इस बच्चे ने जिला स्तर पर हुए एक कार्यक्रम में अपने मॉडल को प्रस्तुत किया तो हर कोई इसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाया। क्योंकि एक गांव के बच्चे में इतनी दूरदर्शी सोच होना एक आम बात नहीं है। अधिकारियों ने उसके इस मॉडल की सराहना की है और कहा कि इस पर विस्तृत तरीके से काम करके मॉडल को दोबारा बड़े पैमाने पर बनाया जाए। इतना ही इस मॉडल के जरिए एक फायदा यह होगा कि सुनसान इलाकों ने होने वाली बाइक चोरी जैसी वारदातें भी कम होगी।