सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 18 हजार हेलमेट बांटकर नया रिकॉर्ड बनाया। चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से ये कार्यक्रम किया गया था।  

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में लोगों ने अलग-अलग कार्यक्रम किए। किसी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया तो किसी ने पशुओं को चारा खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की। लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया गया।

चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान ने 18 हजार हेलमेट बांटे
दरअसल यहां चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया। सुबह से लेकर रात तक संस्थान की ओर से  करीब 18000 हेलमेट लोगों को मुफ्त में बांटे गए। संस्थान का दावा है कि इसके पहले 15526 हेलमेट वितरण का रिकॉर्ड है। ऐसे में अब वह नया रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं।

पढ़ें बच्चों ने नमो एप पर क्यूट अंदाज में पीएम मोदी को किया बर्थडे विश, मासूम बच्ची ने तो सुना दिया पूरा ही गाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे हेलमेट
इस अनोखे कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कई घंटे वहां रहकर लोगों को अपने हाथों से हेलमेट बांटे। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले चित्तौड़गढ़ संस्थान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश विश्व गुरु बनने जा रहा है। इतना ही नहीं देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है।  

पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना 
ऐसे में उनके जन्मदिवस पर हेलमेट वितरण का आयोजन किया गया। साथ ही ईश्वर से कामना की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयु लंबी हो और वह निरोगी रहें। पीएम के साथ ही लोगों के भी स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए इश बार हेलमेट का वितरण किया गया है।  संस्थान की ओर से हेलमेट सीधे फैक्ट्री से ही मंगवाए गए थे।