सार
राजस्थान में भ्रष्टाचारी अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाली एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंत्री के समान दर्जा रखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उस पर ईओ भर्ती परीक्षा में रिश्वत लेने का आरोप लगा है।
सीकर. राजस्थान में आए दिन भ्रष्टाचारी अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाली एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने इस बार किसी अधिकारी को नहीं बल्कि ऐसे शख्स और उसके दलालों को गिरफ्तार किया है। जिनका कनेक्शन मौजूदा प्रदेश सरकार से है। एसीबी के हत्थे चढ़े इन लोगों ने कोई काम करवाने नहीं बल्कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद एसीबी ने सत्यापन करते हुए मामले में कांग्रेस के प्रदेश नेता को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी कई तस्वीरें राहुल गांधी के साथ भी वायरल हुई।
एसीबी टीम ने रातोंरात मंत्री का दर्जा प्राप्त कर चुके शख्स को उठाया
पूरी कार्रवाई एसीबी जयपुर और सीकर टीम ने की। पहले तो सीकर में दो दलाल अनिल और ब्रह्मप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लाखों रुपए मिले। एक अन्य सहयोगी रविंद्र को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एसीबी आरोपियों की निशानदेही पर सीधे पूर्व घुमंतू कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रह चुके गोपाल केसावत के घर पर पहुंची। जहां रातोंरात गोपाल को उठा लिया गया। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि आरोपियों ने उसकी आरपीएससी द्वारा आयोजित करवाई जा रही ईओ भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट बदलने की एवज में यह रिश्वत मांगी। पहले 40 लाख देने की बात थी। बाद में दोनों के बीच करीब 25 लाख में सौदा तय हुआ।
भाजपा ने अब कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ ले लिया
हालांकि अब एसीबी टीम लगातार इन आरोपियों के ठिकानों पर सर्च कर रही है। वहीं विपक्ष की भाजपा ने अब कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ ले लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि सरकार में राज्य मंत्री के बराबर पद पर रह चुके नेता ने एक ऐसा कांड किया है तो न जाने सरकार ने कितने ही युवाओं का भविष्य बर्बाद किया होगा। वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत साहब अब तो स्वीकार कर लीजिए कि आपकी सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। आपका ही एक नेता रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपके पाप का घड़ा कितना गहरा है।