सार
जोधपुर के दही हांडी कार्यक्रम में भक्तों पर पर लोहे का ट्रफ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में कई लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जोधपुर। राजस्थान में दही हांडी फोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां घनश्याम जी मंदिर में कार्यक्रम के दौरान भक्तों पर लोहे का पिलर गिर गया। इसी पिलर से दही हांडी बांधी गई थी। हादसे में एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से परिसर में अफरतफरी मच गई। हंगामा मचता रहा। कुछ लोग अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाते रहे। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
घनश्याम जी मंदिर में हादसा
जोधपुर में घनश्याम जी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी फोड़ने का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंदिर से करीब पंद्रह फीट उपर एक लोहे की ट्रफ पर यह हांडी बांधी गई थी। ग्वाले बने भक्तों ने हांडी फोड़ने का प्रयास शुरू ही किया था कि हांडी को खींचते समय पूरा का पूरा लोहे का ट्रफ ही नीचे गिर गया।
भक्तों पर गिरा लोहे का ट्रफ
लोहे का ट्रफ गिरने से कई लोग उसके नीचे दब कर घायल हो गए। लोहे का पूरा पिलर गिरने से मंदिर में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागकर जान बचाने लगे। वहीं मंदिर के सुरक्षा कर्मी पहुंचे और कुछ लोगों की मदद से लोहे के भारी भरकम ट्रफ को उठाया और दबे हुए लोगों को बाह निकाला।
पुलिस ने सील किया मंदिर
सूचना पर एसपी और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। पूरे मंदिर को तुरंत खाली कराया गया। लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मंदिर को तुरंत सील कर दिया गया। जिन लोगों ने दही हांडी के लिए ये ट्रफ लगाई थी उनके बारे में अब जानकारी जुटाई जा रही है। पिलर को सही तरीके से नहीं बांधा गया था जिस कारण हादसा हुआ है। उनके खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।