सार

राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे संख्या 52 पर एक लग्जरी कार में आग लग गई और वो धू-धूकर जल गई।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे पर चल रही एक लग्जरी ऑडी कार में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते यह कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। यह पूरी घटना जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुई। घटना के बाद मौके पर करीब दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हटवाया गया।

गाड़ी में आग कैसे लगी किसी को नहीं पता

मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार आग लगने के पहले कार सवार लोग नीचे उतर गए थे। ऐसे में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है। वही आग पर भी काबू पा लिया गया है। माना जा रहा है कि गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी होने के चलते आग लगी होगी। फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार गाड़ी में आग लगी कैसे।

कौन है कार का मालिक-पुलिस जांच में जुटी

शुरूआती जांच में अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह कार किसकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस घटना में किसी जान नहीं गई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचा है। कार  धू-धूकर जलती रही और लोग उस दृश्य को देखते रहे। वहीं कुछ लोगों ने सड़क किनारे पड़ी मिट्टी-धूल उठाकर आग पार डालते रहे ताकि उस पर काबू पा सके।