सार

एयर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। पायलट ने आनन-फानन में तुरंत फ्लाइट को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एअर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। पायलट ने आनन-फानन में तुरंत फ्लाइट को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि विमान में करीब 140 यात्री सवार थे। फिलहाल मौके पर पुलिस और एयरपोर्ट विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी

दरअसल, फ्लाइट में धमाका होते ही हड़कंप मच गया और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट में विमान को उतारा। फिर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने फ्लाइट से पहले तो पैसेंजर को उतारा। इसके बाद फ्लाइट की सही तरीके से जांच की गई। फिर कुछ देर बाद जब सब कुछ सही निकला तो फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

फ्लाइट के एक पैसेंजर के मोबाइल की फट गई थी बैंटरी

बता दें कि एअर इंडिया की इस फ्लाइट ने उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी। जिसमें करीब 140 पैसेंजर सवार थे। विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। बैटरी फटते ही तेज घमाका हो गया और फ्लाइट के अंदर बैठे सभी यात्री सहम गए। इसके बाद . फ्लाइट के अंदर के क्रू मेंबर्स ने घटना के बारे में पता किया और पायलट की इसकी सूचना दी गई। फिर उदयपुर में विमान की इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं डबोक एयरपोर्ट के डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि विमान को दिल्ली के लिए उड़ चुका हैय़। अब सब ठीक है, विमान के कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं।

यह भी पढ़ें-फ्लाइट में एयर इंडिया के अधिकारी को यात्री ने जड़ा थप्पड़, जानें फिर क्या हुआ?