सार

राजस्थान में बेमौसम तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मई के महीने में भी लोग नदी-नाले में फंस रहे हैं। करौली जिले में हुई बारिश के चलते एक नाले में 6 लोग गहरे पानी में फंस गए। ऐसे में इन लोगों ने पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई।

सीकर (राजस्थान). पेड़ जिन्हें हम अपने स्वार्थ के लिए काट देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पेड़ किसी के लिए देवदूत बन सकते हैं। इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है। राजस्थान में इसी तरह का एक वाक्या हुआ है। जिसमें एक पेड़ की वजह से 6 लोगों की जान बच गई। मामला करौली जिले का है।

घंटों एक-दूसरे को पकड़ पानी में खड़े रहे लोग

आपको पता है कि वर्तमान में राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। करौली में भी इसी तरह की बारिश हुई। जहां टोडा इलाके में एक बरसाती नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। इसी दौरान टोडा गांव के रहने वाले रामदयाल,धर्मसिंह, चुनाराम, गोलू, धीरज और संगीता कुमारी इससे बहाव में फंस गए। जब वह नाला पार कर रहे थे तो नाले में पानी नहीं था। लेकिन जैसे ही वह नाले के बीच पहुंचे तो नाले में एकदम से तेज पानी का बहाव आ गया। ऐसे में सभी लोग पानी के तेज बहाव के बीच एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

पानी में बहते हुए लोगों के लिए पेड ऐसे बना देवदूत

इसी दौरान नाले की साइड में लगा एक पेड़ अचानक पानी में गिरा। यह पेड़ इतना बड़ा था कि इसका एक छोर पानी के किनारे तो दूसरा पानी के बीच में था। फिर क्या था पानी में फंसे लोग इसके सहारे आगे बढ़ते गए और नाले से बाहर निकल कर आए। पानी से निकले लोगों का कहना है कि यह कोई भगवान का चमत्कार ही होगा कि एक पेड़ के गिरने से उनकी जान बच गई। क्योंकि पानी का बहाव इतना तेज था कि लगने लगा था कि हम जिंदा नहीं बचेंगे। पानी में रहकर भी पसीना आ रहा था। अब उन लोगों ने संकल्प लिया है कि वह भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।