सार

कहते हैं मौत कभी और कहीं भी आ सकती है। राजस्थान के अजमेर के रहने वाली एक पिता और बेटी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।  जहां दोनों की घर से 150 किलोमीटर दूर एक सड़क हादसे में हो गई।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में देर रात सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 22 साल की युवती और 60 साल के उसके पिता दोनों की जान चली गई। परिवार में बेटी की पसंद का खाना बना था क्योंकि वह काफी दिनों बाद अपने घर लौट रही थी, लेकिन किसे पता था अब पिता और बेटी वापस कभी नहीं लौटेंगे।‌ जयपुर से 150 किलोमीटर दूर अजमेर अपने घर गई युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई।

माता-पिता की इच्छा पूरी करने जा रही थी बेटी

जिस थार जीप ने पिता और पुत्री को कुचला वह भी पलट गई , लेकिन उसका चालक वहां से फरार हो गया। घटना अजमेर जिले के गेगल थाना इलाके की है। सड़क हादसा गेगल थाना इलाके में अरावली विहार क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया 22 साल की भावना अपने पिता नरेंद्र मिश्रा के साथ अजमेर अपने घर लौट रही थी। वह जयपुर में काम करती है और साथ ही मां की पढ़ाई भी जयपुर से ही कर रही थी। माता-पिता से मिलने की इच्छा हुई तो बेटी अपने घर चली गई। पिता उसे लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे और वापस जब दोनों घर लौट रहे थे तो एक जीप ने दोनों को कुचल दिया।

मौत के बाद पिता और पुत्री ने अपनी आंखें की डोनेट

पुलिस ने आज सवेरे दोनों का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा है। पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों ने पिता और पुत्री दोनों की आंखें डोनेट कर दी है।‌ उधर पुलिस ने थार जीप को जप्त कर लिया है । उसके चालक के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है । इस घटना से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है।

शादी की तैयारी थी...लेकिन दुनिया को ही छोड़ गई

नरेंद्र मिश्रा के बेटे ने बताया कि जल्द की भावना की शादी करने वाले थे इसी की तैयारी शुरू कर दी गई थी। पापा बहन की विदाई को यादगार बनाना चाहते थे , लेकिन किसे पता था दोनों ऐसे विदा होंगे कि कभी वापस ही नहीं लौटेंगे......।