सार

राजस्थान के अजमेर शहर में गुरुवार की रात भीषण अग्निकांड हो गया। बड़े वाहनों में मामूली सी टक्कर के बाद लगी आग बस्ती तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कई घर खाली कराए। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा झुलसे जिसमें से 4 की गई जान। जाने घटना का ताजा हाल।

अजमेर (ajmer). राजस्थान के अजमेर जिले में देर रात बड़ा अग्निकांड हो गया। सात से आठ लोग जिंदा जल गए। उनमें से सवेरे तक तीन की मौत हो गई। चार अन्य को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस अग्निकांड के बाद सात से आठ दुकानों और करीब दस से ज्यादा घरों में भी नुकसान हुआ है। मामला अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में स्थित अजमेर रोड बाईपास और देलवाड़ा रोड बाईपास के बीच का है।

पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के चलते घर खाली कराए

पुलिस और प्रशासन ने देर रात ही कुछ मकान खाली कराए हैं और लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा हैं। प्रभावित जगह पर बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है और उन जगहों पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। देर रात ही कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे जो सवेरे तक वहां मौजूद रहे।

मामूली टक्कर ऐसे बदली भीषण तबाही में

दरअसल अजमेर रोड से होता हुआ एक गैस टैंकर बीती रात गुजर रहा था। उसके नजदीक से ही एक ट्रेलर गुजर रहा था जिसमें अनाज के बोरे भरे हुए थे और ये माल मुंबई पहुंचाया जाना था। देर रात एक बजे जब दोनो वाहन नजदीक से गुजरे तो आपस में टकरा गए। गैस टैंकर में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पल में ट्रेलर ने भी आग पकड ली। उसके बाद इतनी तेज धमाका हुआ कि कई घरों के शीशे टूट गए। आग का गोला करीब पांच सौ मीटर तक आसमान में उठा। आसपास से गुजर रहे दो बड़े वाहन और कई छोटे वाहन चपेट में आ गए। नजदीक ही स्थित मिश्रीपुरा और गरीब नवाज काॅलोनी के कई मकानों को खाली कराया गया। सात से आठ दुकानों में नुकसान हुआ।

इलाज के दौरान एक घायल की जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 4 पर

देर रात एक बजे एसपी चूनाराम जाट और कलक्टर अर्शदीप मौके पर पहुंचे। जब तक 3 लोगों की जिंदा जलन से मौत हो चुकी थी। चार को झुलसी हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात से पुलिस अफसर तैनात हैं और कई घरों को खाली कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं। देर रात चार दमकलों की मदद से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हाइवे के उस हिस्से को बंद कर दिया गया है। सुबह मिली ताजा जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल भर्ती कराए गए लोगों में एक घायल की जान चली गई है। जिससे मौत का आकड़ा 4 पर पहुंच गया है।

वाहनों के टक्कर से उठी आग की लपट पास की कॉलोनी तक पहुंची….

इसे भी पढ़े- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से गाड़ी के उड़े परखच्चे, छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 3 लोगों की मौत