- Home
- States
- Rajasthan
- इन मासूमों को मिली दर्दनाक मौत: बच्चों के शव के टुकड़े होकर कार में ही चिपक गए, एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच
इन मासूमों को मिली दर्दनाक मौत: बच्चों के शव के टुकड़े होकर कार में ही चिपक गए, एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच
राजस्थान से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां हंसता-खेलता एक परिवार बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर अपने घर अजमेर कार से लौट रहा था। लेकिन इसी बीच ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं।
| Published : May 22 2023, 11:58 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अजमेर (राजस्थान). अजमेर का रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था, लेकिन घर के नजदीक ही ऐसा सड़क हादसा हुआ कि घर पास होते हुए भी कोई घर नहीं जा सका। हादसे में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और आठ अन्य लोग घायल हैं। घायलों और मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
जिस कार में तमाम लोग सवार थे उस कार की हालत ऐसी हो गई जैसे स्क्रेप मशीन से निकलकर आई हो। कार की छत और कार का फर्श एक हो गया है। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चीख पुकार मची हुई है। जिस ट्रेलर ने कार को रौंदा वह फरार है। हादसा अजमेर जिले के श्रीनगर इलाके में देर रात करीब बारह बजे होना सामने आया है।
बताया जा रहा है कि हदासे के दौरान हाइवे पर भीड़ थी। जैसे ही भीड़ निकली तो एक ट्रेलर तेजी से आया और कार को रौंदता हुआ निकल गया। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड गए। कार चालक भागचंद, आगे बैठै 62 साल के बुजुर्ग ज्ञानंचद और 6 साल की उनकी दोहिती हरदिया की मौत हो गई।
श्रीनगर पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित एक होटल के नजदीक हाइवे पर यह हादसा हुआ। अजमेर के नसीराबाद इलाके में टटोली क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के दस लोग ईको कार में सवार थे। कार को चालक भागचंद चला रहा था। उस समेत ग्यारह लोग कार में बैठे थे।
बाकि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रेलर चालक फरार है। पुलिस ने बताया कि परिवार कुछ ही देर में घर पहुंचने वाला था।