Dr. Vikas Divyakirti News Controversy : मोटिवेशनल स्पीकर और ट्यूटर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जजों पर दिए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है।
Dr. Vikas Divyakirti News : एक मशहूर IAS कोचिंग संस्थान के संचालक और एजुकेटर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को अजमेर की अदालत ने 2 अगस्त 2025 को अगली सुनवाई में खुद कोर्ट में हाजिर होने का सख्त निर्देश दिया है। यह मामला दिव्यकीर्ति द्वारा अपने कोचिंग संस्थान में दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कोर्ट और जजों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके बयान को लेकर अजमेर निवासी वकील कमलेश मंडोलिया ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
दिव्यकीर्ति ने आदेश नहीं माना तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट
22 जुलाई मंगलवार को अजमेर की जिला कोर्ट में हुई सुनवाई में डॉ. दिव्यकीर्ति कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से वकीलों ने आवेदन दिया, जिसे अदालत ने इस बार तो स्वीकार कर लिया। लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया कि अगली तारीख यानी 2 अगस्त को उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य होगी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि डॉ. दिव्यकीर्ति अगली सुनवाई में भी गैरहाजिर रहे, तो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 90 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाएगा।
कोर्ट ने डॉ. दिव्यकीर्ति को दिया एक आखिरी मौका
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से भी एक आवेदन पेश किया गया, जिसमें सीधे गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट ने फिलहाल डॉ. दिव्यकीर्ति को एक आखिरी मौका देते हुए कहा कि यदि वह अगली बार पेश नहीं होते हैं, तो फिर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
क्या है डॉ. दिव्यकीर्ति का पूरा मामला
बता दें, यह विवाद ‘IAS वर्सेज जज - कौन ज्यादा ताकतवर?’ नाम के एक वीडियो से शुरू हुआ था। इसमें डॉ. दिव्यकीर्ति ने IAS अधिकारियों को न्यायाधीशों से ज्यादा शक्तिशाली बताया था, जिससे वकीलों में नाराजगी फैल गई थी। इतना ही नहीं कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। अब देखना होगा कि 2 अगस्त को डॉ. दिव्यकीर्ति कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं, क्योंकि यह तारीख उनके लिए कानूनी रूप से काफी अहम मानी जा रही है।
कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
बता दें कि डॉ. दिव्यकीर्ति देश के सबसे चर्चित सिविल सेवा कोचिंग संस्थानों में से एक "दृष्टि IAS" के संस्थापक हैंं। वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनके वीडियो यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखे जाते हैं। ऐसे में उनकी कही गई बातें व्यापक असर छोड़ती हैं। डॉ. दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था। वह यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा भी पास कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक साल तक गृह मंत्रालय में काम किया है। हालांकि, उन्होंने 1999 में दृष्टि आईएएस की स्थापना की, जो अब भारत के सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी कोचिंग संस्थानों में से एक है।
