सार

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश में एक बार फिर जमीन विवाद के चलते एक युव की हत्या करने का प्रयास किया गया है। पीड़ित राज्य के एनएसयूआई का छात्र पदाधिकारी है। युवक के साथ मारपीट का शॉकिंग वीडियो आया सामने।

अजमेर (ajmer news). राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते पहले तो एक गुट ने एनएसयूआई के पदाधिकारी के साथ मारपीट की और उसके बाद उस पर फायरिंग की, जिसमें पीड़ित घायल तक हो गया। पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दोस्तों के साथ बैठा था युवक, अचानक बदमाशों ने किया दनादन बरसाए डंडे

दरअसल अजमेर के जवाहर की नाली निवासी राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर ही एक जनरल स्टोर की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2:00 बजे के लगभग 2 गाड़ियों में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश है। जिन्होंने फायरिंग करना शुरू किया और फिर दुकान पर आकर राजेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दी और उस पर फायरिंग भी की। एक गोली तो राजेंद्र के हाथ पर लगी। राजेंद्र के साथ बैठे दोस्तों ने उसका बचाव किया। वही फायरिंग और मारपीट गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

पीड़ित के भाई ने दर्ज कराई नामजद शिकायत

जब पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से खाली गोलियों के खोल बरामद हुए। मामले में राजेंद्र के बड़े भाई मोनू ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने रमेश गुर्जर दीपक खटाना, महेश हकला, सुनील हकला, प्रदीप हकला सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि दोनों पक्षों में प्लॉट के विवाद को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला रहा था। इसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने सामने भी हुए थे। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी हो कि प्रदेश में जमीन विवाद के चलते हमला करना और एक दूसरे की जान लेने का यह पहला मामला नहीं है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

इसे भी पढ़े- जमीनी विवाद में कलम किया चचेरे भाई का सिर, आरोपी के दोस्तों ने मृतक के कटे सिर के साथ ली सेल्फी