सार
राजस्थान के अजमेर शहर में आज सुबह रामेश्वरम ट्रेन में एक साधु की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने 10 घंटें में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उन दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर हत्या का कारण पता लगाया जाएगा।
अजमेर (Ajmer). अजमेर जीआरपी पुलिस ने रामेश्वरम से अजमेर आने वाली ट्रेन के लगेज/ पार्सल यान में मिली साधु की लाश के मामले का मात्र 10 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया। साधु की हत्या के आरोप में दो अन्य साधुओं को टीम ने किशनगढ़ टोल के पास से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कल कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।
रामेश्वरम- अजमेर ट्रेन में मिली थी संत की खून से सनी बॉडी
अजमेर जीआरपी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि गुरुवार देर रात अजमेर पहुंची ट्रेन के लगेज/पार्सल यान में साधु की लाश पड़ी होने की सूचना पर एसएचओ जीआरपी मय टीम के मौके पर पहुंचे, एफएसएल टीम को बुलाया गया। मृतक के बायीं तरफ सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी। घटनास्थल पर एक बैग, खून से सना कंबल, एक टूटा हुआ छोटा सा चाकू मिला। मृतक साधु की जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान रामदिया सिंह (73) निवासी नारनौंद हिसार हरियाणा के रूप में हुई।
जीआरपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 10 घंटे में पकड़े आरोपी
घटना के खुलासे के लिए एसपी अवाना द्वारा सीओ जीआरपी नरेंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। ट्रेन के ठहराव और लगेज बोगी में चढ़ने वाले यात्रियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो सामने आया कि भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से 3-4 साधु बाबा बोगी में चढ़े थे। भीलवाड़ा के बाद ट्रेन का ठहराव अजमेर ही था। क्रॉसिंग की वजह से आज ट्रेन सिधावल व झड़वासा पर रुकी थी।
आरोपियों ने कबूले अपने गुनाह
सूचना पर जीआरपी चौकी नसीराबाद तथा थाना अजमेर से टीम गठित कर इन क्षेत्रों में रवाना की गई। रात में ही कंट्रोल रूम को सूचना देकर भिनाय, विजयनगर, किशनगढ़ शहर, बांदरसिंदरी, दूदू, बगरू आदि जगह पर नाकाबंदी कराई गई। मुखबिर की सूचना पर किशनगढ़ टोल के पास से दो संदिग्ध साधुओं को दस्तयाब कर थाने लाया गया। पूछताछ की गई तो दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। इस पर आरोपी साधु संजय उर्फ योगी संजय नाथ (42) निवासी चरखी दादरी हरियाणा हाल रामदेव मंदिर खींवसर चूरू तथा घनश्याम उर्फ योगी सोमनाथ (26) निवासी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ हाल भूतेश्वर महादेव थाना बड़नगर उज्जैन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़े- रामेश्वर जा रही रेल अजमेर में रुकी तो खुला बड़ा राजः चलती ट्रेन में साधु की कर दी गई हत्या, शव देख मचा हड़कंप