Ajmer Meat Controversy : राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मीट के दाम को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और चाचा-भतीजे को मटन काटने वाले चाकू घोंपकर मार डाला। इलाके में दहशत का माहौल है।
Ajmer Crime News : राजस्थान के अजमेर शहर में मीट के रेट को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में स्थित ब्यावर रोड सब्जी मंडी के पास दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस हमले में मीट दुकान के मालिक और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
अजमेर डबल मर्डर की कहानी प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और एक ग्राहक के बीच मीट के रेट को लेकर कहा-सुनी पहले से चल रही थी। यह विवाद कथित तौर पर सोमवार रात एक व्हाट्सएप ग्रुप में शुरू हुआ, जो मंगलवार को आपसी झगड़े और फिर चाकूबाजी में तब्दील हो गया।
10-15 लोग चाकू, छुरी और तलवारों से लैस थे
घायल एक युवक ने बयान दिया कि दूसरे पक्ष ने फोन पर गालियां देते हुए ‘राजीनामा’ करने के बहाने पाकीजा मीट शॉप पर बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, पीछे से 10-15 लोग चाकू, छुरी और तलवारों से लैस होकर आए और हमला कर दिया। युवक के अनुसार, यह सुनियोजित हमला था। मीट को लेकर सीधे तौर पर झगड़ा नहीं हुआ, बल्कि रेट की बात को बहाना बनाकर हमला किया गया।
चाचा-भतीजे की मौत तो कई हैं घायल
इस चाकूबाजी में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान दुकान मालिक इमरान और उसका भतीजा शाह नवाज दम तोड़ बैठे। अन्य घायलों में से कुछ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
अजमेर पुलिस खंगाल रही सुराग
आरोपियों की तलाश जारी घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों गुट एक ही समुदाय के हैं, और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विवाद की शुरुआत व्हाट्सएप ग्रुप में मीट के दामों को लेकर हुई बहस से हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
अजमेर में घटना के बाद तनाव
इलाके में घटना के बाद तनाव का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है और मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
