सार
राजस्थान के अजमेर से पुलिस की क्रूरता सामने आई है। जहां गहलोत सरकार और पेपर लीक मामले का विरोध करने पहुंचे बीजेपी नेता के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। इसकेे बाद जमीन में 6 फीट दूर फेंका। साथ आए कई अन्य नेताओं के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
अजमेर (राजस्थान). अजमेर में आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ स्थानीय पुलिस ने क्रूरता की । हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की, लेकिन इतनी भारी पुलिस फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं का विरोध कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को लांघकर जाने की कोशिश की थी । इस पर पुलिस के जवानों ने उनके साथ बल प्रयोग कर उन्हें काबू किया। यह सब कुछ अजमेर कलेक्ट्री के पास हुआ ।
राजस्थान सरकार के खिलाफ हो रहा था विरोध
दरअसल आज सवेरे करीब 12:00 बजे अजमेर में सूचना केंद्र के नजदीक पंडाल लगाए गए । विषय था राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर, हाल ही में आरपीएससी के सदस्यों की गिरफ्तारी।
बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी भी पेपर लीक का विरोध जताने पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हुआ। करीब 1:45 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी पहुंचे । उन्होंने कहा कि सरकार खुद ही पेपर लीक करा रही है। आरपीएससी से पकड़े गए कर्मचारी इसके गवाह है। सीपी जोशी ने सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा आरपीएससी में भ्रष्टाचार पहली बार देखा है, सरकार को शर्म आनी चाहिए सरकार के पास बम धमाकों की पैरवी करने के लिए वकील नहीं है । यह काम भी हमें करना पड़ रहा है।
अजमेर कलेक्टर के पास जाने से पुलिस ने रोका
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए । सीपी जोशी उन्हें काफी देर तक संबोधित करते रहे । उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने जाने की तैयारी हुई। इससे पहले ही कलेक्ट्री पर भारी संख्या में पुलिस मोर्चा तैनात किया गया था। बेरीगेट से लगाए गए थे ।
नेता की कॉलर पकड़ी और लात-घूंसों से पीटने के बाद फेंका
करीब 3:00 बजे सीपी जोशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए गये तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के देहात मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन नलिया और उनके कुछ साथियों ने वेरीगेट पार कर कर उस और जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें कॉलर से पकड़ा और नीचे खींच लिया। उसके बाद उन्हें लाते और घूसों से मारा गया । उसके बाद उन्हें पुलिस की जीप में बिठाकर रवाना कर दिया गया ।
अब राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
बाद में मौके पर ही कलेक्टर और एसपी के नाम पर ज्ञापन सौंपकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वहां से चले गए । कुछ देर के बाद अर्जुन नलिया को भी छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार के खिलाफ हर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन प्लान कर रखे हैं। इसी प्लान के तहत आज अजमेर में विरोध प्रदर्शन हो रहा था।
देखिए पुलिस की क्रूरता का वीडियो